ब्रेकिंग न्यूज़
नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने रंगोली व दीप से सजाया ग्राउंड

मुगलसराय,चंदौली: न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क “नन्द बॉक्सिंग अकैडमी योग & सेल्फ डिफेंस सेंटर” के खिलाड़ियों के द्वारा दीपावली के अवसर पर पूरे ग्राउंड की साफ – सफाई के पश्चात रंगोली बनाते हुए पूरे ग्राउंड को दीपों से सजाकर एक दूसरे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन/स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव तथा नन्द बॉक्सिंग अकादमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग ग्लव्स, हैप्पी दिवाली,तिरंगा व जय श्री राम का रंगोली बनाया जो कैंडल जलने के बाद ग्राउंड का आकर्षण और अधिक बढ़ गया।
इस दौरान शालिनी जायसवाल, अदिति वेदराज, रूजदा,प्रीती,विनोद,सूरज, यश,लवली,ओजस,दीपिका,आदित्य, दिव्यम,मानवी, काव्या,रितिका,कुसुम,अंजलि,दिव्य इत्यादि खिलाड़ी उपस्थित रहे।



