जर्जर सड़क और नाले के विरोध में महाधरना का आज पंद्रहवाँ दिन

चौसा,बक्सर: सासाराम-बक्सर मुख्य पथ से लिंक बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक की जर्जर सड़क और नाले के अभाव के कारण उत्पन्न समस्याओं के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने महाधरना शुरु कर दिया है।
धरने का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज कर रहे जिन्होंने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है आज धरना का पंद्रहवाँ दिन है लेकिन अभी तक किसी राजनीतिक दल जनप्रतिनिधियों या कोई प्रसासनिक पदाधिकारी का आना नही हुआ और न कोई कोई पहल हुआ न कोई आस्वासन मिला लेकिन उससे हमलोग टूटने वाले नही है डरने वाले नही है भागने वाले नही जानता कि इस हक के लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कोई निश्चित निर्णय नही मिल जाता।
इस धरना में परवेज अंसारी,सेराज अंसारी,अजय साह,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, अंजू कुमारी,शैलेश कुशवाहा, महेंद्र पाण्डे, असोक सिंह,व अन्य नगरपंचायत क्षेत्र चौसा वार्ड जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।इनके अलावा केवश वर्मा,कृष्णा गुप्ता,रामावतार उपाध्याय,,लालू, चन्दन कुमार कन्हैया मालाकार,ठाकुर कानू, जयप्रकाश गुप्ता, रामलाल गुप्ता,रविसंकर यादव सहित कई और जनमानस आते जाते हुए अपनी उपस्थिति देते रहे साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भी धरने में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे है।



