ब्रेकिंग न्यूज़

निफा व पिता के सहयोग से शिविर में 25 ने पंजीकरण किया जिनमें 21 ने रक्तदान किया

पीडीडीयू,चंदौली: (मुगलसराय) में 1 दिसंबर 2024 को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) चंदौली के जिलाध्यक्ष और 15 वर्षों से समाज सेवा में जुड़े हुए, 31 बार के रक्तदाता सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) और एचडीएफसी बैंक मुग़लसराय शाखा के प्रबंधक अंकित त्रिपाठी का इस शिविर के संयुक्त सहयोगी के रूप जुड़े। शिविर में 25 लोगों ने पंजीकरण किया, जिनमें से 21 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। विशेष रूप से, रवनीत सिंह (O निगेटिव रक्तदाता), जो एक अत्यंत दुर्लभ रक्त समूह है ने रक्तदान किया। इसके अलावा,धर्मेंद्र कुमार तिवारी,मुकेश जायसवाल,विनोद कुमार,अंकित श्रीवास्तव,मुकेश अग्रवाल,पवन कुमार जायसवाल, अलमास अफताब, गुरबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह सोनू, गुरदीप कौर व अन्य सम्मानित रक्तदाताओं ने भी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।

इस रक्तदान शिविर में एकत्र किया गया रक्त विशेष रूप से कैंसर रोगियों को उनकी मदद के लिए प्रदान किया जाएगा। होमी बाबा कैंसर हॉस्पिटल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी (जो टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई की इकाइयाँ हैं) की टीम ने इस रक्तदान में मेडिकल सपोर्ट प्रदान किया और रक्त की इकाइयाँ एकत्र की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सीएमओ चंदौली युगल किशोर ने बच्चों से व्यक्तिगत रूप से एक-एक करके बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने रक्तदान के महत्व को समझाया और बच्चों को इस दिशा में प्रेरित किया।

इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम अविनाश कुमार, डॉ. डीपी सिंह (पूर्व मुख्य चिकित्सा निदेशक) ने भी अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में चंद्र भूषण मिश्रा (पिता संस्था के संरक्षक), आशुतोष सिंह, धनंजय सिंह, अंकित कुमार पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, चढ़दीकला कार सेवा संस्था के सदस्य मनमीत सिंह राजन, बलबीर सिंह लकी, सुरजीत सिंह, रोहित सचदेवा भी उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि एस डी एम अविनाश कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. डीपी सिंह (पूर्व मुख्य चिकित्सा निदेशक) ने भी इस अभियान को समर्थन दिया और बताया कि रक्तदान से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम उनके स्थान पर आयोजित किए गए हैं।अगला रक्तदान शिविर 24 फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button