वाद-विवाद प्रतियोगिता में संजय प्रथम,अंजली द्वितीय व संजू तृतीय स्थान हासिल की

पीडीडीयू,चंदौली: पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में विश्व दिव्यांग सप्ताह समारोह के 5 वे दिन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किए अपने उद्बोधन में सुरेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के ही अभिन्न अंग हैं। अगर इन्हें हमलोग उचित मार्गदर्शन एवं मौक़ा दे तो ये सामान्य लोगों से भी आगे जा सकते है । विद्यालय में दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया पहले सत्र में वाद – विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी ) था वाद – विवाद में टीम दो भागों में बटा था वही

वाद – विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजय कुमार,द्वितीय स्थान अंजली चौहान एवं तृतीय स्थान संजू कुमारी ने हासिल किया । दूसरे सत्र में क्विज़ प्रतियोगिता हुआ जिसका विषय सामान्य ज्ञान रहा जिसमें प्रथम स्थान कशिश कुमारी द्वितीय स्थान आकांक्षा जायसवाल तृतीय स्थान संजय कुमार ने हासिल किए।
कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता से नए ज्ञान का सृजन होता है साथ ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है ।
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स जिला सचिव/कोच कुमार नंदजी , फैयाज अंसारी , अशोक जायसवाल उपस्थित रहे।विद्यालय से निम्नलिखित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रीमा सिंह ,सपना ,धनेश कुमार ,रोशन कुमार , संध्या पाल , नूर हसन , प्रिया , नेहा यास्मीन , प्रजापति सुशीला , एवं निम्नलिखित प्रशिक्षु छात्र – छात्राएं भी उपस्थित रहे जिसमें संजू कुमारी,आकांक्षा जायसवाल, खुशी यादव , अंजली चौहान, आरती कुमारी , मुस्कान जायसवाल, संजय कुमार , कशिश कुमारी , राजा गोस्वामी , अमन कुमार , सना परवीन , रेशमा परवीन , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।



