पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह के शहादत दिवस पर अटेवा संघ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनगर,यूपी:पेंशन शहीद डॉक्टर राम आशीष सिंह के आठवें शहादत दिवस पर अटेवा संघ ने अर्पित की श्रद्धांजलि,संघ ने कहा पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे ।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ब्लॉक कार्यकारिणी इटवा के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र इटवा पर सैकड़ों शिक्षकों ,कर्मचारियों ने एकजुट होकर पेंशन शहीद डॉक्टर राम आशीष सिंह के आठवें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री रामजी केसरवानी ने कहा कि पुरानीपेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रनायक विजय कुमार बन्धु जी के नेतृत्व में आज पुरानी पेंशन को पाने की उम्मीद अब निरन्तर जवान हो रही है। अभी हाल में ही पंजाब सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार भी थोड़ा हीलाहवाली करते हुए NPS की जगह OPS का विकल्प देने की पेशकश की है। यह भी एक मनोवैज्ञानिक जीत ही है, क्योंकि हमेशा NPS को सर्वश्रेष्ठ बताने वाले राजनेताओं ने अब UPS का विकल्प देकर NPS की खामियों को परोक्ष रूप से स्वीकृति दी है।
ATEWA के वोट फ़ॉर ओपीएस मिशन की गूंज प्रत्येक चुनाव में राजनेताओं को सुनाई दे रही है। ऐसे ही पेंशन बहाली आंदोलन के एक रैली में दिनांक 7 दिसम्बर 2017 को लखनऊ में पुलिसकर्मियों के बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में डॉ राम आशीष सिंह शहीद हुए थे। ATEWA उनकी शहादत को प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस के रूप में मनाता है।
उपस्थित सभी पेंशनविहीन शिक्षकों कर्मचारियों ने अरुण विश्वकर्मा अध्यक्ष के साथ दो मिनट मौन रहकर एवं चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को सफल बनाने का संकल्प लिया, और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सभा में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रकाश गौर, नवाब, ओमकार नाथ साहनी,शशांक गुप्ता,अमित, सुधांशु, कृष्ण कुमार, जितेन्द्र कुमार, सोनी कुमार,अवधेश कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, जयशंकर प्रसाद, शैलेंद्र प्रकाश, विकास चक, , राजकुमार, कन्हैया, नरेंद्र, हेमन्त गुप्ता, आनंद राय, राजीव, धीरज गुप्ता, कपिल, आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।



