अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय के कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक

चंदौली,यूपी: अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि इंद्रजीत शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।विद्यालय की कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इसके बाद प्रशिक्षु छात्राएं आकांक्षा जायसवाल एवं कशिश कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया मनमोहक नृत्य राधा (आकांक्षा जायसवाल ) कृष्ण की भेष में कशिश कुमारी रही। अमन द्वारा प्रस्तुत नृत्य , कश्मीर जिगर का टुकड़ा देशभक्ति गाने पे नृत्य किया गया जिससे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से लोगों ने अभिनन्दन किया।विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए दर्शक ने तालियों के गड़गड़ाहट गूंजती रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के नन्हें बच्चों ने अतिथियों का मन मोह लिया।प्रस्तुति अर्चना कुमारी द्वारा पानी ले चली गाने पर एकल नृत्य किया गया वही ग्रुप डांस रुद्र हरि मोहन सरफराज आदित्य सैयद द्वारा प्रस्तुत हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल बहादुर,दानिश परवेज ,राजीव श्रीवास्तव, नमिता ,वीरेंद्र कुमार , मोहमद जलाल यूनुस।
कार्यक्रम में रीमा सिंह ,सपना ,धनेश ,रोशन , संध्या पाल , नूर हसन , प्रिया , नेहा यास्मीन , प्रजापति सुशीला , संजू कुमारी,आकांक्षा जायसवाल, खुशी यादव , अंजली चौहान, आरती कुमारी , मुस्कान जायसवाल, संजय कुमार , कशिश कुमारी , जावेद अंसारी , राजा गोस्वामी , अमन कुमार , सना परवीन , रेशमा परवीन , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।



