ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार केशरी 2024 का खिताब जीत गृह जनपद वापसी पर बक्सर कुश्ती संघ के द्वारा सुमंत हुए सम्मानित

चौसा,बक्सर,बिहार: विश्व प्रसिद्ध हरिहर सोनपुर मेला में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बक्सर जिले के चौसा प्रखंड सोनपा निवासी सुमंत कुमार ने बिहार केशरी का खिताब जीता है इस उपलब्धि से पूरे जिले भर में खुशी का माहौल है।
सुमंत के गृहजनपद वापसी पर बक्सर कुश्ती संघ के सचिव ने उन्हें बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।

चौसा नगरपंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि बक्सर कुश्ती संघ के जिला सचिव विकास राज के निजी आवास रेलवे स्टेशन चौसा पर स्वागत का कार्यक्रम किया गया जहाँ बिहार कुश्ती संघ के कार्यकारणी अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, बक्सर कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मो.मुस्तफा,ठाकुर कानू, नाजिर खा, कन्हैया मालाकार,जितेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, खखु दुबे,अमृत राज,रामप्रवेश गुप्ता व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



