सीपीएस ग्रुप चंधासी ब्रांच में आयोजित “हिंदी कविता प्रतियोगिता” कार्यक्रम ने हिंदी साहित्य,सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा

चंधासी,चंदौली: सीपीएस ग्रुप चंधासी ब्रांच में 10 दिसंबर 2024 को आयोजित “हिंदी कविता प्रतियोगिता” कार्यक्रम ने हिंदी साहित्य और सांस्कृतिक महत्व को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पीजी से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपनी मधुर वाणी और उत्कृष्ट कविताओं के माध्यम से जजों और दर्शकों का मन मोह लिया।

इस प्रतियोगिता के लिए पैनल जज अतिथि के रूप में प्रिया सिंह (प्राइमरी टीचर, प्राथमिक विद्यालय, छिमिया), डॉ. रमन पाठक (सहायक अध्यापक, गवर्नमेंट स्कूल), शशिकला (प्रिंसिपल, कम्पोजिट विद्यालय) और लक्ष्मण यादव (हिंदी अध्यापक)।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 के सूचिता पटेल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान कक्षा 1 की वैष्णवी चौहान और तृतीय स्थान कक्षा 9 की अंजलि सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएस ग्रुप विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विधु श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, जजों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रमुख अध्यापकों में अर्जुन पाण्डेय,रमेश मौर्या,सज्जाद,पवन,राजेश,रवीन्द्र,आदित्य,रीतू,प्रमिला, नेहा,रेनू, सुनीता, राजवंता,रीता,रित्ति,छाया,नाहीद परवीन इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।



