ब्रेकिंग न्यूज़

बलिया का छात्र चंदौली से गायब जो नवोदय विद्यालय से कक्षा नौ का छात्र

बलिया/चंदौली: चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से कक्षा 9 का 14 वर्षीय छात्र बाबू लाल चौरसिया तीन दिनों से लापता है । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बलुआ थाने में पुत्र के गायब होने की सूचना दिया है जबकि प्रिंसिपल भी बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात बोले है । बलुआ इंस्पेक्टर ने विद्यालय में जाकर सीसी फुटेज चेक किया।

बलिया जनपद के रहने बांसडीह कोतवाली के मुहल्ला बड़ी बाजार के रहने वाले मोहनलाल चौरसिया के पुत्र बाबू लाल चौरसिया चहनियां क्षेत्र के बैराठ गांव स्थित जवाहर नवोदय बिद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है । वह विगत तीन दिनों से विद्यालय से गायब है । लड़के पिता का कहना है कि हमारी पुत्री सुमन के मोबाइल पर फोन आया कि आप जल्द विद्यालय आइये । जरूरी काम है । जब लड़के की माँ संजय देवी व पुत्री विद्यालय पहुँची तो लड़के के गायब होने की सूचना दिये । तीन दिन से यही रहकर लड़के को तलाश कर रहे है ।

बुधवार को हमने बलुआ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है । पुत्र के संग अनहोनी होने की आशंका जतायी । वही प्रिंसिपल एस के मिश्रा का कहना है कि जिस दिन लड़का गायब हुआ उसी दिन हमने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । वही बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि तीन दिन पहले प्रिंसिपल द्वारा तहरीर दिया गया था । लगातार दो दिनों से जाकर सीसी फुटेज की जांच किया जा रहा है । बच्चे का लोकेशन ट्रेस हो गया है । जल्द ही उसकी बरामदगी किया जायेगा ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button