ब्रेकिंग न्यूज़
खिलाड़ियों का झलका जिले में स्टेडियम नहीं होने का दर्द

मुगलसराय, चंदौली: सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग अकैडमी में खिलाड़ियों की एक बैठक संपन्न हुई।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि 16 दिसंबर को इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बातचीत हुई एवं खिलाड़ियों को खेल से जुड़कर खेल के महत्व तथा शारीरिक को मानसिक प्रगति व फायदे को बताया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के मन में जिले में खेल मैदान अर्थात स्टेडियम नहीं होने पर भी निराशाजनक भाव व्यक्त किया गया।
इस दौरान आदित्य वेदराज, कुसुम यादव,प्रतीक्षा,अंजलि, तपस्या,अंशिका,अनुष्का,अश्विनी,दीपिका,आरती,कृतिका,आयुष, प्रीतम,शिवा,सौरभ,आयुष,विजय,अंश,आर्यन,आयुष,मुस्कान,प्रियांशु इत्यादि खिलाड़ी उपस्थित रहे।




