ब्रेकिंग न्यूज़
सीपीएस साहूपूरी ब्रांच में मिलिए सेलिब्रिटी से कार्यक्रम का आयोजन

पीडीडीयू,चंदौली: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी ब्रांच में मिलिए सेलिब्रिटी से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जलीलपुर थाना के प्रभारी चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला और हेड कांस्टेबल अतुल सिंह शामिल रहे। चौकी इंचार्ज ने जब इस कार्यक्रम के बारे में सुना तो उन्होंने विद्यालय का प्रशंसा करते हुए कहा की यह एक बहुत ही रोचक कार्यक्रम है जिसमें बच्चे अलग-अलग विभाग के लोगों से मिलते हैं और उनसे प्रश्न पूछते हैं।

अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम के बारे में मुझे पहली बार पता चला बच्चों ने भी तरह-तरह के प्रश्न पूछे जिसका जवाब उन्होंने बड़ी सरलता से दिया साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन किशोरी ने किया और धन्यवाद विद्यालय की इंचार्ज सपना पाण्डेय ने किया।



