सीपीएस धूसखास ब्रांच में अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता कार्यक्रम

धूसखास,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल धूस खास ब्रांच में अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यकम में हमारे ब्रांच धूस खास में मुख्य अतिथियों की सूची में महिला सशक्तीकरण का एक उदाहरण देते हुए हमारे सभी शामिल हुई जिनमें अंजली चौबे CHO घूस से ,नीलम निगम ANM घूस से और तारा देवी आलमपुर से समाज सेविका के रूप में कार्यरत है
घूस खास ब्रांच में आगमन को लेकर हमारे तीनों मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को बहुत शालीनता के साथ सुना और उनके द्वारा कविताएं को बहुत प्यार दिया।अतिथियों के द्वारा बताया गया कि ऐसे प्रोगाम बहुत ही रोचक है इससे बच्चों का मनोबल बढ़ाने में बहुत ही अच्छा है बच्चे अपना क्लास से निकल कर एक पूरे कार्यक्रम के बीच आ कर अपना प्रदर्शन देना बहुत ही लाजबाव था।

इस प्रोग्राम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रथम स्थान पर आकांक्षा यादव क्लास 5 द्वितीय स्थान पर क्लास 5 से ही आरती यादव और तृतीय स्थान पर क्लास 8 से आयुषी प्रजापति ने हासिल किया और अतिथियों ने बच्चों की सफलता और भविष्य में अच्छा करने की कामना की । कार्यकम संचालन मनीष कुमार ने किया एवं प्रीति गुप्ता विद्यालय की इंचार्ज ने मुख्य अतिथियों का आभार जताया।



