दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुआ चिकित्सकीय जांच शिविर

बिहार, औरंगाबाद: बारुण प्रखण्ड के समावेशी शिक्षा संभाग के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में 03 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बारुण प्रखण्ड के अस्थि नि:शक्त , श्रवण नि:शक्त एवं दृष्टि बाधित बच्चों का चिकित्सकों द्वारा जॉच कर प्रमाणीकरण किया गया इस जांच शिविर में कुल 79 बच्चों का नामांकन हुआ जिसमें योग्य 21 दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण हुआ
अस्थि नि:शक्त 06,श्रवण नि:शक्त 09 ,दृष्टि बाधित बच्चों का 06 का प्रमाण पत्र बना।

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार , नेत्र रोग विशेषज्ञ आनंद शरण एवं ई एन टी डॉ प्रमोद कुमार भारतीय उपस्थित रहे वही शिक्षा विभाग से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो, बारुण के समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर , संसाधन शिक्षक श्याम बाबू , राकेश कुमार , विजय कुमार सिंह ,कल्पना शर्मा ,राजीव कुमार , धर्मेंद्र प्रसाद , , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण से प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह , स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ,सूरज नाथ सिंह, मुरारी प्रसाद जिला बुनियाद केंद्र प्रबंधक धरम पाल पीयूष ,वरीय भौतिक चिकित्सक ,मोहनराम ,ऑडियोलॉजिस्ट ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञान केयर गिवर धनंजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए बीआरपी लाल बहादुर ने बताया कि बच्चों का प्रमाण पत्र बन जाने के बाद यूडीआईडी कार्ड बनवा कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे लाभ उपलब्ध करवाना ताकि ये दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।



