सत्या फाउंडेशन’ द्वारा ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सोमवार को जागरूकता अभियान

वाराणसी,यूपी:’सत्या फाउंडेशन’ द्वारा ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे, निवेदिता शिक्षा सदन इंटरकॉलेज,तुलसीपुर-महमूरगंज, वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में विद्यार्थी शपथपूर्वक प्रतिज्ञा लेंगे कि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे और डी.जे. का एकदम इस्तेमाल नहीं करेंगे।ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे, जिससे आम जनता को कोई कष्ट होता हो।विद्यार्थियों को साइलेंस जोन के महत्व के बारे में बताया जाएगा। विद्यार्थियों को डेसीबल सीमा और समय सीमा का परिचय कराया जाएगा। विद्यार्थियों को 112 नंबर की गुप्त शिकायत सेवा और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ घर बैठे मुकदमा दर्ज कराने के लिए, UP Police उत्तर प्रदेश पुलिस के UPCOP नामक एप के बारे में बताया जाएगा। इसकी जानकारी सत्या फाऊंडेशन के संस्थापक चेतन उपाध्याय ने दी।



