पूर्व प्रधानमंत्री के लिए मांगों को लेकर 2 जनवरी से 11 जनवरी तक धरने का निर्णय

पीडीडीयू, चंदौली: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए मांगों को लेकर 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक लगातार रात दिन धरना निर्णय लिया गया।
22 दिसंबर 2024 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास की बैठक शास्त्री जन्मस्थली सेंटर कॉलोनी मुगलसराय में संपन्न हुई बैठक में शास्त्री जन्मस्थली की विकास करने, शास्त्री जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने, मुगलसराय जंक्शन का नाम शास्त्री जी के नाम पर रखने, देश के समस्त दिव्यांगों का पेंशन प्रति माह ₹3000 होने, सेंट्रल कॉलोनी स्थित पावर हाउस रेलवे बाउंड्री वॉल में कैद है बाबा साहब की प्रतिमा बाबा साहब के प्रतिमा को सार्वजनिक करने, जोड़ी मांगों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए 2 जनवरी 2025 सुबह 10 बजे से 11 जनवरी 2025 शास्त्री जी की पुण्यतिथि तक लगातार रातों दिन धरना धरने पर बैठेंगे सदस्य मांगों को लेकर ।

बैठक में उपस्थित सदस्य कृष्ण गुप्ता(संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास), शंकर चौहान, संतोष पाठक एडवोकेट, सुरेश यादव, सुजीत गुप्ता, शिवेंद्र भट्टाचार्य, रोहन कुमार, धर्मेंद्र यादव दिव्यांग, शिव कुमार दिव्यांग बिंदु दिव्यांग इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।



