जिला स्तरीय सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम के बाद उत्कृट कार्य हेतु कल्पना शर्मा सम्मानित

बिहार,औरंगाबाद: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुटुंबा की संसाधन शिक्षिका को आज बिहार शिक्षा परियोजना परिषद औरंगाबाद के कार्यालय में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो ने जिला स्तरीय सह सांस्कृतिक एवं खेल कूद कार्यक्रम 2024 में
विशेष आवश्यकता वाले बच्चियों (श्रवण नि:शक्त) को सांस्कृतिक कार्यक्रम सीखाने एवं बच्चियों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु संसाधन शिक्षिका कल्पना शर्मा को प्रमाण पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो ने कहा कि कल्पना शर्मा निश्चित रूप से एक कर्तव्यनिष्ठ एवं बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षिका है ।
वही बीआरपी लाल बहादुर ने शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो खुद तिल – तिल जल के दूसरों को प्रकाश करता है वही कार्य शिक्षिका कल्पना शर्मा ने किया है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीआरपी विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार , श्याम बाबू , राजीव कुमार, आनंद वर्मा , सुनील कुमार , दीपक वर्मा , अमित सिंह , कन्हैया लाल , धर्मेंद्र प्रसाद, जय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन बीआरपी राजीव कुमार ने किया ।



