श्री साईं पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा खूब धमाल मचाया बच्चों ने

चंदौली,पीडीडीयू नगर: स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉओ पी सिंह ,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ दूधनाथ यादव,डॉ विनय वर्मा,विनीता अग्रहरि, संजय चौधरी,नंदजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि श्री साईं पब्लिक स्कूल शिक्षा का एक अच्छा केंद्र बनता चला जा रहा है। इसके प्रबंधन तथा शिक्षण में शिक्षित प्रशिक्षित एवं गुनी अध्यापकों का सहयोग प्राप्त है ।यह एक बहुत बड़ी बात है ।उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में इन लोगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ।स्कूल का मंच प्रतिभा के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ मंच होता है जिस पर भविष्य की बुनियाद रखी जाती है।
इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, प्रार्थना, ब्राइडल शो, गणेश वंदना, गीत और नृत्य, पहाड़ी, गरबा, लावणी, पंजाबी भांगड़ा ,हरियाणवी तथा राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति के साथ-साथ एक नाटक ‘मोबाइल और हम ‘ प्रस्तुत किया।
छात्रों ने योग फिलामेंट का भी प्रदर्शन किया ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें अंकित ने बच्चों में तथा सौम्या ने बच्चियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार जूनियर और सीनियर वर्ग में दिए गए ।जूनियर वर्ग में वान्या चौहान और शमा जैदी प्रथम आए जबकि अंश यादव जूनियर और आयुष चौहान सीनियर वर्ग में प्रथम घोषित किए गए ।बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए ब्राइडल शो को काफी सराहना मिली जिसमें विभिन्न प्रदेशों के दूल्हा-दुल्हन सजाकर प्रस्तुत किये गये। लोगों ने गणेश वंदना की काफी प्रशंसा की। श्याम तेरी जोगन, जुबी डूबी ,देशभक्ति गीत, ढोल जगीरा दा और सपना के सोलो डांस की भी काफी प्रशंसा हुई।
इस अवसर पर अशोक सोनकर रईस अहमद , मनोज यादव कैलाश यादव ,संतोष उपाध्याय, प्रफुल्ल तिवारी,मनोज जायसवाल, दशरथ प्रसाद, महफूज बारी चंदू, शेरु, विनीता अग्रहरि ,नमिता उपाध्याय सभासद निधि तिवारी,अंजू सिंह भी उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम का संचालन रिद्धि तिवारी, शिवा यादव, शमा जैदी, प्रिया शर्मा ने किया । वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक डॉ अनिल यादव ने किया।



