संस्कार भारती काशी प्रांत के उपाध्यक्ष बने सतीश जिंदल

पीडीडीयू,चंदौली: चंदौली जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी,चंदौली शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री सामाजिक सेवा संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल को वाराणसी के हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड में काशी प्रांत की विशेष साधारण सभा की बैठक में काशी प्रांत का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनका मनोनयन काशी प्रांत के अध्यक्ष गणेश प्रसाद अवस्थी ने किया। इस अवसर पर संस्था के केंद्रीय संगठन मंत्री गोखले सहित कई बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सतीश जिंदल लगभग चार वर्षों से संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। उनके इस कार्यकाल में जनपद इकाई ने बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजित किए। जिसमें पिछले वर्ष नवसंवत्सर पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव मिल का पत्थर साबित हुआ है। जिंदल के नेतृत्व में इकाई द्वारा केंद्र के दिशानिर्देश के तहत आठ उत्सवों एवं अन्य कई विशेष कार्यक्रमों का संचालन एवं आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिंदल कहते हैं कि संस्कार भारती भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की एक राष्ट्रव्यापी संस्था है जिससे जुड़ कर कार्य करना देश के मान को बढ़ाने जैसा है। जिसे हम सभी को रुचि के साथ करना चाहिए। संस्कारों का सृजन करना और उसे बच्चों, नौजवानों में स्थापित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। संस्कार भारती कलाकारों की संस्था न होकर कलाकारों के लिए संस्था है। जिसमें कलाकारों के साथ ही कलाप्रेमी, श्रोता, कला समीक्षक, कला शोधार्थी सभी शामिल हैं। इसलिए समाज के वे सभी व्यक्ति जो कला के शौकीन हैं इस संस्था से जुड़ कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उनके इस मनोनयन से संस्था के पदाधिकारी सहित जनपद के लोगों में भी हर्ष है।



