ब्रेकिंग न्यूज़
पड़ाव सेमरा मार्ग पर पूर्व प्रधान का मांझे से कटा गर्दन,16 टांके लगे हालत गंभीर

पड़ाव, चंदौली: चीनी मंझा से कटा पूर्व प्रधान का गर्दन। मुगलसरा थाना क्षेत्र के नींबूपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान तथा युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता बुधवार के शाम पड़ाव के रास्ते अपने घर वापसी लौट रहे थे तभी चाइना माझा के चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई एवं लहूलुहान हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर सुनील देवता प्रधान का इलाज शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि 16 टांके लगाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है जबकि हालत गंभीर बनी हुई है।उनके करीबियों से पता चला कि सुनील देवता प्रधान डुमरी के रास्ते बुलेट बाइक से घर वापसी के समय सेमरा मार्ग पर हादसा हुआ।



