पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जन्मस्थली पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि तथा बैठक हुई

पीडीडीयू,चंदौली: 29 दिसंबर 2024 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के तत्वाधान में शास्त्री जन्मस्थली पर बैठक हुई जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई संस्था के संयोजक कृष्ण गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के महान अर्थशास्त्री का निधन हो गया कहीं ना कहीं देश को भारी छती पहुंची है। इसकी भरपाई करना मुश्किल है। महान मानव को अपने संस्था के समस्त सदस्यों की तरफ से श्रद्धांजलि देते तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली की विकास करना ,बाबा साहब की प्रतिमा रेलवे के चार दीवाली में कैद है बाबा साहब की प्रतिमा को सार्वजनिक करना, मुगलसराय जंक्शन का नाम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर रखना देश के समस्त दिव्यांगों का पेंशन ₹3000 प्रतिमाह हो जैसी जुड़ी मांगों को लेकर 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 शास्त्री जी की पुण्यतिथि तक 10 दिनों तक अनसन धरना रातों दिन जारी रहेगा।
इस संबंध में आज दूसरी बैठक संपन्न हुई है धरना में उपस्थित होने वाले सदस्यों की समय सारणी बनाई गई है उसी के तहत 10 दिन धरने पर बैठकर माननीय प्रधानमंत्री से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए करेंगे मांग ।
बैठक सभा में रहे उपस्थित सदस्य ।शंकर चौहान ,पवन शर्मा ,अभिषेक नारायण, नितिन श्रीवास्तव, गुज्जू भारती, शमशेर भारती, सुशांत भट्टाचार्य ,जितेंद्र यादव ,पारसनाथ भारती, तारकेश्वर गुप्ता, इंद्रेश दिव्यांग ,मुन्ना दिव्यांग,बिंदु दिव्यांग,संजय दिव्यांग,आदि सदस्य मौजूद रहे।
कृष्ण गुप्ता संयोजक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास ने इसकी जानकारी दी।



