ब्रेकिंग न्यूज़

रंगमंच के जिवन्त कलाकार हाशमी को पुष्प अर्पित कर दी श्रध्दाजंली

पीडीडीयू,चंदौली: रंगकर्म व रंगसंस्कृति को समर्पित जनपद की रंगमंचीय सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ने नुक्कड़ नाटक को जीवन समर्पण करने वाले रंगमंच के जिवन्त कलाकार हाशमी को पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंली दी।

श्रध्दाजंली देते हुए मुख्य अतिथि मुगलसराय शहर कांग्रेस कामेटी के उपाध्यक्ष दशरथ चौहान ने कहा कि रंगशाला के बारे मे बहुत तो नही जानता हूँ परन्तु आध्यात्मिक हो या सामाजिक हो सुक्ष्म तरिके से देखा जाए तो कलाकारो का बहुत बड़ा योगदान समाज के बदलाव मे रहा है परन्तु जब समाज कोअलग दिशा देने की बात आई तो नाटक करते हुए ही 2 जनवरी 1989 को गोली मारकर हत्या कर दी गई ऐसे समाज को नई दिशा देने वाले कलाकार को रंगनमन संजय सिह शक्ति ने कहा कि आज भी जब अपनी बात कहने की बात आती हैं तो मन यही कहता हैअभिनय के माध्यम से अपनी बात कह दें।

निर्देशक बिजय कुमार गुप्ता ने कहा कि स्व.सफदर हासमी जो कि कम्युनिस्ट थे और नाटक के जिवन्त कलाकार थे उनका जाना हम कलाकारो के लिए अपूर्ण क्षति है।श्रध्दाजंली देने वालो मे प्रमोद अग्रहरि, देवेश महाराज, रविशंकर, राजू एक्टर, हेमेन्त विश्वकर्मा, अभिनय महाराज इत्यादि रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button