ब्रेकिंग न्यूज़
राजेश मद्धेशिया बने 5 वी बार रोटरी इंटरनेशनल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन

वाराणासी,यूपी: रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन के सचिव राजेश मद्धेशिया को सत्र 25 – 26 के रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने रोटरी मंडल 3120 के लिए टीम चाणक्य में शामिल करते हुए मंडल का ब्लड डोनेशन चेयरमैन बनाया है।
राजेश मद्धेशिया वर्तमान में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के संस्थापक सचिव भी है। हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता और एक भी घर छूटा संकल्प हमारा टूटा के नारे के साथ स्कूलों और कॉलेजों में रक्तदान एवर्नेस हेतु संगोष्ठी तथा वाद विवाद और ड्राइंग कम्पटीशन के माध्यम से जन जागरूकता किया जाएगा। चेयरमैन बनाये जाने पर बधाइयां देने वालो में आशुतोष द्विवेदी, नीरज पारिख, प्रदीप इसरानी, राजेश भाटिया, दिनेश गर्ग, संजय अग्रवाल तथा राजेंद्र गुप्ता और रंजीत गुप्ता मुख्य रूप से रहे।



