पिता संस्था द्वारा आयोजित निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं निःशुल्क आँखों की जांच कैम्प

चंदौली,यूपी: चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में “पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता)” संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर जायसवाल स्कूल के वार्ड 7 और 8 में आयोजित किया गया।शिविर का उद्देश्य आमजन को आयुष्मान कार्ड धारक बनने में सहायता प्रदान करना और पात्र लोगों को तुरंत इस योजना का लाभ उपलब्ध कराना था। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जा सकता है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है।
इस शिविर में 55 लोगों ने पात्रता परीक्षण के लिए भाग लिया, जिनमें से 25 लोगों को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड के तहत सुविधा प्रदान की गई। इनमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या प्रमुख रही, जबकि कुछ राशन कार्ड धारकों को भी लाभ मिला।

पिता संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह, ने उपस्थित आगंतुकों को इस योजना के लाभ और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और जरूरतमंदों तक सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पहुंचाने में योगदान दिया।
आज के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप में “पिता” संस्था के सदस्य कुलविंदर सिंह, विकास खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू, नीतेश जैस , प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव, रुचिका शाह, श्वेता सिद्धार्थी, उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास, विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।यह शिविर समाजसेवा और स्वास्थ्य सुविधा को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। पिता संस्था द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क आंखों की जांच का अगला कैंप काली महाल क्षेत्र में 12 जनवरी दिन रविवार सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक लगाया जाएगा



