पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के पदाधिकारियों के द्वारा धरना का छठवां दिन

चंदौली, यूपी: चंदौली जनपद के पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के पदाधिकारियों के द्वारा 2 जनवरी से 11 जनवरी तक लगातार अनशन धरने की आज छठवां दिन भी जारी रहा।
इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि इस 10 दिवसीय धरने में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हम सभी बैठे हैं जिसमें मुख्य रूप से मुगलसराय का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री जंक्शन रखने के अलावा दिव्यांगजनों का पेंशन ₹3000 प्रति माह तथा न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को सार्वजनिक करने के साथ 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में यह धरना दिया जा रहा है एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन किया जा रहा है कि भारत के लाल देश रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम से यहां जंक्शन का नाम हो व उनके जन्मस्थली पार्क का सुंदरीकरण कराया जाए एवं इस जन्मस्थली में उनके नाम से एक लाइब्रेरी बने।
इस दौरान शंकर चौहान,पवन शर्मा,सुजीत गुप्ता,सुरेश यादव, अभिषेक नारायण,दिनेश यादव, नंदलाल,पारस,संतोष पाठक एडवोकेट,सुनील श्रीवास्तव,मुन्ना, जितेंद्र भारती, जितेंद्र प्रताप,अमरजीत, गुंजन,मुन्नालाल,दिनेश यादव, गुंजन जैश इत्यादि उपस्थित रहे।



