तीन दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ समापन

चंदौली, पीडीडीयू: अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में तीन दिवसीय भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से अनुमोदित सतत पुनर्वास शिक्षा (सीआरई) प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने राष्ट्रीय न्यास परिषद 1999 के बारीकियों पे चर्चा की साथ ही बताया कि कैसे पंजीकरण किया जा सकता है एवं इसके अधीनस्थ चार प्रकार के दिव्यांगता को हम लाभ कैसे दिलवा सकते हैं वही दूसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन संध्या पाल ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 इस अधिनियम के सकारात्मक पहलुओं पे प्रकाश डाला एवं बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में यह एक मिल का पत्थर साबित होने वाला कानून है।

कार्यक्रम समन्वयक फूल चंद भारतीय ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिनियम की विशिष्टताओ पे बल दिए तथा सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नूर हसन अंसारी ने किया।
आज के प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से पुष्पा कुशवाहा,फूल चंद भारतीय,संध्या पाल,जवाहर लाल,नूर हसन अंसारी , रोशन कुमार,रीमा सिंह,नेहा यास्मीन , प्रजापति सुशीला, सपना कुमारी,धनेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।



