इंवर्टिस विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों से खेल पर चर्चा

बरेली,यूपी: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय बरेली के शिक्षा विभाग में आज विद्यार्थियों से खेल,स्वास्थ्य एवं योग पर चर्चा हुई जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है आज बहुत सारे विद्यार्थी पर पढ़ाई का बहुत लोड है साथ ही मोबाइल से बहुत नजदीक आ चुके हैं इससे दूर रहने की जरूरत है ।

यह बात खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों से वार्ता के दौरान कहा, इसके साथ ही व्यक्तिगत जीवन में खेल को भी एक्सेप्ट करने की आवश्यकता है ताकि लगातार बीमारितो से ग्रसित हो रहे है यदि जीवन में खेल को एक्सेप्ट करते हैं तो छुटपुट की बीमारियां नजदीक नहीं आ पाएगी और करियर को लेकर के भी विशेष चिंता रहती चिंता मुक्त रहने के लिए खेल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
योग को भी नियमित दिनचर्या में शामिल करें आज योग भी विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
इस अवसर पर डीन प्रो. आर. के. शुक्ला,विभागाध्यक्ष डॉ वैभव चौहान,असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश चौहान, तुषारिका सक्सेना,लवी सिंह,सारंधा शर्मा,प्रियंका मिश्रा,डॉ रामचेत यादव, हर्षित अग्रवाल,डॉ अर्चना सिंह,हेमेंद्र गंगवार,श्रेष्ठी श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।



