ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा गणिनाथ भक्त मंडल की वाराणासी शाखा द्वारा मुकिमगंज स्थित कुलगुरु बाबा गणिनाथ मंदिर में हुआ पूजा

वाराणासी,यूपी: बाबा गणिनाथ भक्त मंडल की वाराणासी शाखा द्वारा मुकिमगंज स्थित कुलगुरु बाबा गणिनाथ मंदिर में दर्शन की भारी भीड़ महिलाओं की रही। ढोल नगाड़े पर बाबा की आरती के उपरांत महा प्रसाद का वितरण किया गया।

दोपहर 3 बजे से कबीर चौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्ता मण्डलीय अस्पताल में मद्धेशिया समाज के रक्तदान शिविर में अन्य समाज के लोगो ने भी रक्तदान किया। राजेश कुमार गुप्ता ओ पॉजिटिव ने अपना 95 वां रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से आलोक गुप्ता,विशाल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक लोकेश शाह एवं मनीष गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button