ब्रेकिंग न्यूज़

सामाजिक संस्था चेतना मंच का 16वां स्थापना दिवस सम्मान समारोह व तहरी सहभोज के साथ मनाया गया

चंदौली,पीडीडीयूनगर:सामाजिक संस्था चेतना मंच का 16वां स्थापना दिवस 14 जनवरी 2025 को चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित राम लक्ष्मी पैलेस में मनाया गया। संस्था के संस्थापक संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा आठ घटक कार्यरत है जिसमें चेतना सेवा मंच, चेतना वरिष्ठ नागरिक मंच,चेतना पर्यावरण मंच, चेतना स्पोर्ट्स मंच, चेतना महिला मंच, चेतना साहित्यिक मंच,चेतना सांस्कृतिक मंच, चेतना रिसर्च व डेवलपमेंट मंच है। यहां चेतना मंच और उसके 8 घटकों से जुड़े लोग मौजूद हैं।

चेतना मंच के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां चेतना मंच संस्था के द्वारा पढ़ने वाले बच्चों ने विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके साथ ही संस्था से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया।

बात चेतना मंच की करें तो इस संस्था से अब तक समाज में शिक्षा की जो अलख जगाने का काम किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। चेतना मंच ने अब तक ज्ञान ज्योति केंद्रों के माध्यम से 21 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया है। वर्तमान में इसके 25 स्थानों पर 25 ज्ञान ज्योति केंद्रों के माध्यम से 1600 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन केंद्रों से जुड़े बच्चों के माताओं को भी साक्षर बनाने का प्रयास किया है। जिससे हजारों महिलाएं शिक्षित हुई हैं।

चेतना मंच के संयोजक व संस्थापक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि समाज में कोई निरक्षर न रहे। संस्था शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, पर्यावरण समेत कई बिंदुओं पर काम कर रही है जिसका प्रमाण आज सभी के सामने मिला जहाँ महिलाओं ने स्टेज पर सबके सामने अपना नाम पता लिखी।

संस्था इस वर्ष एक बड़ा काम करने जा रही है। इसके 15 वर्ष पूरे होने पर चेतना रिसर्च एवं डेवलपमेंट मंच शुरू करने जा रही है। जिसमें देशहित में काम करने वाले युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा। उनसे फेलोशिप के साथ उन टॉपिक पर रीसर्च कराया जाएगा, जो देश हित में हो। इसके बाद उस रिसर्च पेपर को सरकार को भेजा जाएगा। संस्था की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब तक इसने जितने भी कार्य किए हैं वह बिना किसी सरकारी मदद के।

इस दौरान चेतना मंच के अध्यक्ष विनोद गुप्ता,महामंत्री प्रकाश चौरसिया,संरक्षक डॉ अनिल यादव,मनोज जायसवाल, राजू इकबाल, राजीव श्रीवास्तव,विकास गर्ग समेत चेतना मंच संस्था के विभिन्न पदाधिकारी व सेंट्रल पब्लिक स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button