ब्रेकिंग न्यूज़

पिता संस्था ने अलीनगर में आयोजित किया चौथा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प एवं दसवां निःशुल्क मेडिकल कैम्प

चंदौली,पीडीडीयू: पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली” पिता” संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कैंप वार्ड 9 व 11 में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण पर कृष्णमोहन गुप्ता जी के स्नेहिल सहयोग से सकलडीहा मार्ग अलीनगर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय 18 जनवरी को आयोजित हुआ।

इस कैंप में आम ज़न को आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए सहायता प्रदान करते हुए उपयुक्त और योग्य को तुरंत इस सहायता सुविधा उपलब्ध कराना है।

गुड हेल्थ पैथोलॉजी श्रीमती इंद्रजीत कौर जी के नेतृत्व में शुगर, लीवर, बीपी का नि:शुल्क चेकअप शिव नेत्रालय द्वारा नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध की गई। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे आप सूचीबद्ध अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज वो सर्जिकल हो या अन्य करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।आज के इस शिविर में लोगों ने पात्रता प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति दी जिसमें वर्तमान पात्रता में 18 लोगों को यहा इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ । जिसमें 70 बर्ष व उससे ऊपर उम्र की संख्या की बहुलता रही जब की 70 से कम उम्र के 6 की संख्या के राशनकार्ड धारक भी इसमें लाभान्वित हुए। नेत्र चिकित्सा में सेवा प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या – 58 रही जब की जांच में लगभग 54 लोगों का 800 रुपये तक का जांच बिलकुल निशुल्क: किया गया। पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने इस कार्ड का लाभ और उसकी उपयोगिता से लोगों को अवगत किया। आंख चेकअप और लीवर, सुगर, बीपी के प्रति जाँच पर पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने विशेष बल देते हुए इस सेवा से आगंतुकों को जोड़ा, सतनाम सिंह सोशल ऐक्टिविस्ट लगातर निरंतर अलग अलग वार्डों में सामंजस्य कायम कर कैम्प कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इस कैंप का आयोजन विशेष सहयोग में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा

आज के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प में “पिता” संस्था के सदस्य कुलविंदर सिंह, विकास खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू, नीतेश जैस , प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव, रुचिका शाह, श्वेता सिद्धार्थी, उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास, विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पिता संस्था की तरफ से अगला आयुष्मान कार्ड कैंप एवं निशुल्क मैडिकल कैंप 27 जनवरी दिन सोमवार दुलहीपुर के पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button