ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क चैड़ीकरण आंदोलनकारियों से हुई पुलिस की झड़प,विभिन्न दलों के नेता व आमजनमानस हुए शामिल

चन्दौली,यूपी: जिले के पीडीडीयू नगर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान नगर में सिक्स लेन के समर्थकों ने जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने सिक्स लेन बनाये जाने के समर्थन में नारेबाजी भी की। फिर आंदोलनकारी से पुलिस से झड़प हो गई, सिक्स समर्थकों ने मौके पर आये एसडीएम पीडीडीयू नगर को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। वहीं एक अन्य पत्र सौंपते हुए नगर को जाम से मुक्त बनाये जाने की मांग की। इसके एक दिन पहले सोमवार को नगर के व्यापारियों ने नगर में चार लेन ही बनाने जाने की मांग करते हुए जुलूस निकाला था और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को पत्रक सौंपा था।

पड़ाव से गोधना तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पीडीडयू नगर में सड़क की चौड़ाई को लेकर लोग दो भागों में बंट गये है। एक गुट नगर स्थित जीटी रोड के व्यापारियों का है जो शहर में शासन की ओर से प्रस्तावित चार लेन सड़क ही बनवाने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दूसरा गुट नगर में भी सिक्स लेन बनाने की मांग पर अड़ा है। इसे लेकर आर्य समाज मंदिर परिसर के बाहर लोग धरना भी दे रहे है। मंगलवार को सिक्स लेन समर्थकों ने नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान सिक्स लेन समर्थकों ने नगर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे से परमार कटरा तक जुलूस निकाला। जुलूस परमार कटरा से होते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचा। इसके पुनः आर्य समाज मंदिर पर आकर लोग धरने पर बैठ गये। इस मौके पर अंशु चतुर्वेदी ने बताया कि नगर में जिस तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है।

बताया कि नगर में जिस तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है,उससे स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी।कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित कए पत्रक एसडीएम पीडीडीयू नगर को सौंपा गया है।

जिसमें नगर में भी सड़क को सिक्स लेन बनाने की मांग की गई है। इसके साथ ही पत्र पर मुख्यमंत्री का निर्णय आने तक कार्य को रोके जाने की भी बात कही गई है। वहीं शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऑटो चालकों पर नंबरिंग करने, जीटी रोड किनारे लग रहे ठेला-दुकानों को भी बंद कराने की आवाज उठाई जारही है जससे जाम मुक्ति मिल सके।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button