थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 15,000/- रुपये का इनामिया गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पीडीडीयू,चंदौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 120/2024 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व 15,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार , कड़ाधाम, कौशाम्बी, को पंचफेङवा हाईवे के पास से दिनांक 24.01.2025 को समय करीब 11.56 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



