ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली पुलिस लाइन गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने ली

चंदौली,यूपी: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंदौली प्रशासन द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस महिंद्रा इंटर टेक्निकल कॉलेज में मनाया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्य लॉन्गहे के आने के बाद परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्य लॉन्गहे द्वारा कैंप धारण कराया गया व ध्वजारोहण होने के उपरांत शांति का प्रतीक गुब्बारे को छोड़ा गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा परेड का निरीक्षण तथा सलामी के दौरान तीन चक्र में हर्ष फायर की कार्यवाही की गई।

परेड मार्च पास्ट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने किया व मुख्य अतिथि द्वारा परेड को शपथ ग्रहण कराया गया एवं जवानों को संबोधित किया। इस दौरान परेड कमांडर एवं टोली कमांडर का भी मुख्य अतिथि से परिचय हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं शहीदों के वास्तविक आश्रितों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद परेड कमांडर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोलियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किया गया जिसमें फायर सर्विसेज, 112 कॉलर, 15 चयनित अधिकारी के अलावा 50 जवानों को भी प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान पुलिस को सहयोग देने वाले गणमान्य व्यक्तियों, चौकीदारो,गोताखोर, तैयारी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को भी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद इस क्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पांचवें स्थान पर जयपुरिया स्कूल, चौथे स्थान पर एसआरवीएस स्कूल,तीसरे स्थान पर मुगलसराय स्कूल, द्वितीय स्थान पर एलबीएस बालिका इंटर कॉलेज तथा प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय चकिया रहा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्गहे के द्वारा राज्यसभा सांसद साधना सिंह,विधायक सुशील सिंह,जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह का भी बैज लगाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल यादव एवं शमा जैदी ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button