ब्रेकिंग न्यूज़

ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्र व शिक्षक हुए रवाना प्रयागराज महाकुंभ के लिए

पीडीडीयू,चंदौली: चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर सकलडीहा-अलीनगर मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्र और अध्यापक की एक टीम कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए बस द्वारा रवाना हुई।

विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सद्भावना सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए छात्र और अध्यापक गए है।इस दौरान राणा सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को मंगल यात्रा की शुभकामनाएं भी दी इस दौरान राणा सिंह ने बताया कि इस बार का महाकुंभ एक ऐतिहासिक कुंभ है जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगीजी के नेतृत्व में बहुत ही दिव्य व्यस्था किया गया है।

इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक उर्मिला गुप्ता ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए साथ सभी को मंगल यात्रा का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सद्भावना सम्मेलन में मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपालजी महाराज और आत्म अनुभवी संत महात्मा का सत्संग उद्बोधन सेक्टर 8,बजरंगदास रोड,बेनी माधव रोड,नाग बासुकी जोन, निकट सलोरी,कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में मानव धर्म के शिविर में 27 और 28 जनवरी को होगा,जो आस्था चैनल पर रात्रि 7:30 बजे से 9 बजे तक सीधा प्रसारण होगा।जिसमें कई लाखों लाख श्रद्धालु देश और विदेश से आने वाले है।इस दौरान उपस्थित राहुल राज,विजय गुप्ता,विवेक सिंह,अनिल मौर्य,धीरज कुमार इत्यादि विद्यालय के शिक्षक,स्टाफ,छात्र उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button