ब्रेकिंग न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर सहारनपुर, पटना और कोलकाता से आये टूरिस्टों ने भी किया रक्तदान

वाराणासी,यूपी: काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब, रॉयल रेजीडेंसी तथा गोवर्धन पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज गणतंत्र दिवस पर नमोघाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में कुल 62 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया। मेडिकल जांच में सिर्फ 32 रक्तदानी ही पास होने के उपरांत अपना डोनेशन किया। वंशिका पारिख ने अपना पहला रक्तदान किया वही विनोद यादव सहित एक अन्य ने भी पहली बार रक्तदान किया। सहारनपुर, पटना और कोलकाता से आये टूरिस्टों ने भी किया रक्तदान।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष नीरज पारिख, सचिव राजेश गुप्ता, नमित पारिख, डॉक्टर सन्दीप सिंह, अमित गुजराती, आशीष केसरी, अभ्र्ज्योत रॉय, दिनेश यादव, राजेश अहीर, पारस यादव (पप्पू) सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला रक्त केंद्र के टीम ने सराहनीय कार्य किया।इसकी जानकारी राजेश गुप्ता ने दी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button