ब्रेकिंग न्यूज़

सेंट्रल पब्लिक स्कूल,चंधासी ब्रांच में गणतंत्र दिवस का गौरवमयी और गरिमामयी आयोजन

चंदौली,चन्धासी: सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चंधासी ब्रांच में गणतंत्र दिवस का गौरवमयी और गरिमामयी आयोजन हुआ। इस अद्वितीय अवसर पर सुबेदार नामवर सिंह, सुबेदार रामाश्रय यादव, सुबेदार राधेश्याम यादव, सुबेदार रामाशंकर जायसवाल, हवलदार फिरोज अहमद खान, हवलदार अवधेश यादव, हवलदार राम नरेश पाल, हवलदार वीरेंद्र यादव, सुबेदार मेजर सूरजनाथ और सुबेदार सभाजीत यादव की प्रेरणादायक उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को प्रखर और प्राणवान बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शान से शोभित तिरंगे के सम्मानजनक फहराव के साथ हुआ। तिरंगे की त्रिवर्णी छटा ने नीलाभ से चमकते आकाश में देशभक्ति की दिव्यता भर दी। राष्ट्रगान के मधुर मंत्र और महापुरुषों—महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयकारों ने वातावरण को और भी आलोकित किया।

सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने वाणी की विनम्रता और विचारों की विराटता से वीर जवानों का वंदन किया। प्रिंसिपल विधु मैम ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से गणतंत्र की गरिमा और गौरव का गुणगान किया। हवलदार श्याम सुंदर ने शानदार संबोधन से सत्य, साहस और समर्पण की सराहना करते हुए लोकतंत्र और महिला सशक्तिकरण की मशाल जलाए रखी।

छात्रों ने सुरमयी स्वर, सुंदर संगत और सजीव अभिनय से देशभक्ति की दिल छू लेने वाली प्रस्तुतियां दीं। हमारा संविधान पर आधारित उनके विशेष नाटक ने हर दर्शक का दिल जीता। सम्मानित सैनिकों ने साहस और सेवा के सुनहरे अनुभव साझा कर छात्रों को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान किया।

डॉ. विनय कुमार वर्मा ने विविधता में एकता के उपहार को उभारते हुए हमारे सैनिकों को सच्चे संरक्षक और संविधान के समर्पित सेवक बताया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button