दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा का संयुक्त बैठक

चंदौली,पीडीडीयू नगर: दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा का संयुक्त बैठक गणतंत्र दिवस के दिन रात 8:00 बजे कैंप कार्यालय दुल्हीपुर में हुआ बैठक में दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा की लोक निर्माण विभाग द्वारा जो नोटिस दी गई है वह 22 मी एक तरफ चौड़ीकरण को लेकर दिया गया है लेकिन उस नोटिस में बहुत सारी त्रुटियां हैं उन त्रुटियों को लेकर सड़क चौड़ीकरण के मानक को लेकर हम दुल्हीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदार एवं भू स्वामी संतुष्ट नहीं है लोगों में आक्रोश है क्यों कि यहां किसी तरह का जाम नहीं लगता है जहां जाम लगता है मुगलसराय में वहां फोरलेन सड़क चौड़ीकरण हो रहा है।

दुल्हीपुर महाबलपुर संघर्ष मोर्चा लगातार पिछले दो वर्षों से सड़क चौड़ीकरण में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की मांग मुगलसराय के मानक के अनुरूप होना चाहिए क्योंकि यहां सिक्स लेन चौड़ीकरण से लोग बेघर हो जाएंगे लोगों का आशियाना लूट जाएगा लोग कैसे जीवन यापन करेंगे जबकि यहां पर उसी घर में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं यह एक बहुत बड़ी समस्या है। इन समस्याओं से निजात दिलाने की जरूरत है सरकार से यह मांग किया जाता है कि जिस तरह मुगलसराय के चौड़ीकरण हो रहा है उसी मानक के अनुरूप दुल्हीपुर महाबलपुर में भी चौड़ीकरण होना चाहिए। किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के नोटिस पर आपत्ति जताते हुए कहा के उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय और शासनादेश का लोक निर्माण विभाग ने पालन नहीं किया है जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है
नोटिस में नियमों का ध्यान नहीं दिया गया जबकि दुल्हीपुर महाबलपुर में राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने नापी किया था राजस्व विभाग को दरकिनार करते हुए लोक निर्माण विभाग ने सहायक अभियंता के हस्ताक्षर द्वारा नोटिस दिया है यह बड़ा सोचनीय विषय है कि किसी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नोटिस नहीं दिया जाना यह दुर्भाग्यपूर्ण है यदि लोक निर्माण विभाग ने नियमों का अनदेखा किया तो निश्चित रूप से किसान न्याय मोर्चा और दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा संयुक्त रूप से सड़कों पर आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की होगी।



