
सुल्तानपुर , यूपी:.76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में टाइनी टोट्स विद्यालय ने 50 बच्चों के साथ देश भक्ति गाने पर पिरामिड बनाना, सर्किल बनाना, स्टैच्यू बनाना, स्टंट दिखाने जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिला अधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक इत्यादि उपस्थित रहे जबकि अन्य हजारों की संख्या में दर्शकों ने भी उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ रहे जिन्हें बच्चों ने अपने कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई प्रतिमा शुक्ला,खेल प्रशिक्षक विजय यादव, दिव्यांशु सिंह, नीरज मिश्रा का विशेष योगदान रहा।



