पूरे देश में शिक्षक/कर्मचारियों ने किया NPS/ UPS का किया बहिष्कार, सिद्धार्थनगर में भी आक्रोश

सिद्धार्थनगर,यूपी: बीआरसी इटवा के प्रांगण में अटेवा\NMOPS के आह्वान पर हाल ही में लागू हुए एकीकृत पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया गया और यूपीएस गो बैक के नारे के साथ एकीकृत पेंशन योजना के नोटिफिकेशन की प्रतियों को अग्नि की हवाले किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष इटवा अरुण विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार हम कर्मचारियों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है जो सरासर गलत है।

कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन हर कर्मचारी का हक है, जो कर्मचारियों को देना चाहिए। जिला संगठन मंत्री रामजी केसरवानी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने से सरकार ने इतना तो स्वीकार कर ही लिया है कि पुरानी पेंशन की तुलना में वर्ष 2004 में लाई गई NPS को शिक्षक,कर्मचारी वर्ग पसंद नहीं करता है। कर्मचारी वर्ग के बीच अपने गिरती साख को बचाने के लिए अब उस NPS को संशोधित कर UPS के रूप हम सभी के सामने लाया गया है ,किंतु छल करने की नीयत से सरकार बाज नहीं आ रही। सरकार से निवेदन है कि एक सुलझी हुई नीयत के साथ पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करे ,जो कि कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है और यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी देती है। कार्यक्रम में
ब्लॉकमंत्री प्रमोद यादव ,कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र गौड़, जितेंद्र जी, सुभाष, अंकित , अवधेशकुमार ,आशीष , जयशंकर प्रसाद अनंतराम राजेश सुरेश कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।



