ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की पाठशाला में छात्रों ने क्षेत्राधिकारी से किए सवाल जवाल

चंदौली: पीडीडीयू नगर के अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में अमर उजाला द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्रों द्वारा जमकर प्रश्नों की बौछार की गई जिसमें मुख्य अतिथि सीओ (डिप्टी एसपी) आशुतोष ने कहा कि आज लगातार साइबर अपराध आम हो गया है। हर किसी के लिए मोबाइल फोन सबसे जरूरी चीज हो गया है। सोशल साइट्स के हम सभी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन सोशल साइटों का इस्तेमाल करते हुए कब हम उसके शिकार हो जा रहे हैं पता नहीं चलता। जब हमारे साथ धोखा होता है तम हमें पता चलता है। ऐसे में हम सभी को सावधान सहने की जरूरत है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के जमाने में हम सभी को जागरूक होना होगा। साईबर अपराध के लिए सबसे जरूरी चीज है मोवाइल फोन और बैंक एकाउंट। हम सभी को मोवाइल फोन, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट नंबर किसी तरह की ओटीपी किसी से साझा नहीं करनी है। सोशल साइटों पर उपलब्ध जानकारी को लगातार क्रासचेकिंग करनी होगी तभी बह हमारे काम लायक हो सकेगा। कहा कि यदि किसी तरह परेशानी हो तो सबसे पहले परिवार वालों को बताएं। उसके बाद बेझिझक पुलिस के पास आएं। पुलिस को पूरी और सही जानकारी दें। पुलिस हर कदम पर आपके साथ रहेगी। सीओ आशुतोष ने यातायात नियम का पालन करने, महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर, इसके इस्तेमाल का तरीका आदि के बारे में बताया। कहा कि किसी भी प्रकार की व्यवस्था की सुधार के लिए हमें सुधरने की जरूरत है। हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा।

इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता,प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल,युवा भाजपा नेता राहुल राज,धीरेन्द्र सिंह शक्ति(ब्यूरो चीफ जयदेश अखबार)राम मनोहर तिवारी( विशेष प्रतिनिधि जयदेश अखबार),अमर उजाला वरिष्ठ फोटोग्राफर पत्रकार सुनील यादव,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली महासचिव/कोच कुमार नन्दजी इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमर उजाला के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी मिश्र ने किया।

मुस्कान कुमारी,गुड़िया कुमारी,अंजली कुमारी, आकांक्षा इत्यादि ने पूछे सवाल जिसमें पुलिसवाले आटो पर बैठने के बाद किराया नहीं देते है ऐसा क्यों? पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में कई स्थानों पर कूड़ा फेंक दिया जा रहा है। रास्ते के किनारे कूड़े से भयंकर दुर्गघ होती है। इसके रोकथाम के लिए पुलिस क्या कर सकती है? जिले के विभिन्न इलाकों में शराबियों का आतंक होता है। शराब बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगती?

जिले में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है लेकिन नो पार्किंग के नाम पर बाइक वालों का चालान काटा जाता है जबकि टोटो ऑटो बीच सड़क पर स्टैंड बना रोकने से जाम लगता है उनपर कार्यवाही क्यों नहीं होता?आम जनता द्वारा अपनी समस्याओं को जब थाना में सुनाया जाता है तब पुलिसकर्मी द्वारा गंभीरता से नहीं सुनी जाती है ? वीआईपी के लिए सड़क खाली करवा दी जाती है? इस तरह कई समाज से जुड़े सवालों के जवाब क्षेत्राधिकारी ने दी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button