ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली पुलिस द्वारा लगभग 21.5 लाख की शराब जब्त व तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया

चंदौली,यूपी: सदर कोतवाली पुलिस को अलीनगर थाने की पुलिस , स्वाट/सर्विलांस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पचफेड़वा के पास हाईवे पर चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह डीसीएम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है यह दो अलग-अलग जगह पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग 21.5 लाख की शराब जब्त किया है तथा दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पंजाब निर्मित शराब को लेकर बिहार जा रहे थे जिसका खुलासा रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लॉन्गहे ने किया।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्य लॉन्गहे ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम वाहनों के जांच पड़ताल कर रही है।एक मुखबिर के द्वारा जानकारी पर पुलिस टीम ने पचफेड़वा से चेकिंग के दौरान एक डीसीएम को रोककर चेक करने का प्रयास किया तो उसे वाहन चालक और खलासी की सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगा। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया तथा डीसीएम पर बंधें हुए त्रिपाल को खोलकर चेक किया तो उसपर 149 पेटी में कुल 1341 लीटर शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 16 लख रुपए बताई जा रही हैं।

पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश खंडवा जिले के सिटी कोतवाली के गणेशगंज वार्ड नंबर 01 के निवासी सचिन तथा मस्कोले से जब पूछताछ हुई तो वह बताया कि बिहार में शराब प्रतिबंध है इसलिए पंजाब के रास्ते पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर बिहार ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं।

इस दौरान पुलिस टीम में पीडीडीयू सीओ आशुतोष, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा,भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह,उप निरीक्षक गोविंद सिंह,स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा,हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे,दीपक यादव,रामसूरत चौहान,रोशन यादव,राणा प्रताप सिंह,रामसूरत चौहान,अरविंद भारद्वाज,रामानंद यादव,आनंद सिंह,विजेंद्र सिंह,प्रेम यादव, मंटू सिंह,अजीत कुमार,मनोज कुमार,यादव नीरज,कुमार मिश्रा चेकिंग के दौरान उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button