बरेली में सूर्य सप्तमी के अवसर पर 14वां सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ संपन्न

बरेली,यूपी: खेल जगत फाउंडेशन द्वारा पिछले 13 वर्षों से लगातार सूर्य नमस्कार सामूहिक महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत आज रामगंगा घाट बरेली पर 14 वां सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम आचार्य डॉ संजय पंत जी के दिशा निर्देशन में संपन्न किया गया।
इसके साथ ही सामूहिक सूर्य भगवान को अर्क,सामूहिक सूर्य नमस्कार योगासन का भी आयोजन किया गया।आरती के उपरांत सामूहिक भंडारा प्रसाद वितरित की गई।

माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रथ सप्तमी के रूप में मनाई जाती है इसी दिन सूर्य देव और उनके रथ में लगे साथ अश्वो की पूजा का विधान है अन्नदाता किसान भी अपनी फसलों की बुआई से शुरुआत के लिए भी शुभ मानते हैं सूर्य भगवान की उष्मा के साथ गर्मी का आगमन भी प्रारंभ हो जाता है ऐसे शुभ मुहूर्त में भगवान सूर्य की उपासना उनके आशीर्वाद को प्रदान करने में सहायक है।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक माधव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल, बहन बिंदु सक्सेना,एडवोकेट नरेंद्र पाल, ममता,साधना, एडवोकेट प्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि आचार्य मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया सूर्य भगवान से प्रार्थना की हमारा बरेली,हमारा प्रदेश निरोगी रहे स्वस्थ रहे सबको सूर्य भगवान सबके जीवन में प्रकाशमान रहे।



