रंगकर्मी राजू तम्हाणकर अस्मिता नाट्य संस्था द्वारा दी गयी श्रध्दाजंली

चंदौली,यूपी: पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर,मुगलसराय चन्दौली के लोगों को अपनी भाव भंगिमा से अभिभूत कर,रंगमंच पर बिभिन्न भूमिका को व्यक्त करने वाले , रंगमंच के भिष्म पितामह कहलाने वाले राजस्थान प्रान्त जयपुर शहर के मुल निवासी रंगकर्मी राजू ताम्हणकर जी को जनपद की अग्रणी रंग संस्था अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था मुगलसराय के कलाकारो ने सुभाष पार्क में राजू ताम्हणकर जी के तैल चित्र पर पुष्प श्रध्दाजंंली अर्पित कर शोक सभा का आयोजन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया पुष्प अर्पित करते हुए निर्देशक बिजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रंगशाला के एक स्तंभ को हमने खो दिया।
मुगलसराय महोत्सव मे निर्णायक की भूमिका इन्होने लगातार 5 वर्षो तक निभाई किसी भी भूमिका को निर्णायक तरिके से निभाने का दूसरा नाम राजू तम्हाणकर था।फिल्म व रंगमंच अभिनेता प्रमोद अग्रहरि ने कहा कि खुद मे अभिनय के स्कूल रहे और नए कलाकारो से इतनी सफाई से. अभिनय कराते थे कि पता ही नही चलता था कि वह नया कलाकार है।देवेश महाराज ने कहा कि आज बिलुप्त होता रंगमंच एेसे कलाकारो को पाकर धन्य हुआ है।
कांग्रेस के लोकप्रिय युवा नेता व प्रधानाध्यापक संजय सिंह शक्ति ने कहा कि रंगशाला को एक नयी दिशा दिखला कर रंगमंच पर नाटक करना हो या किसी सामजिक बातो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कहना हो यह खुबी ताम्हणकर साहब मे कुट कुट कर भरी थी।
श्रध्दाजंली देने वालो मे रविशंकर अनवर शादात राजू एक्टर जमील सिद्दीकी संजय शर्मा गुड्डू बिश्वकर्मा ,अंजू चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।



