ब्रेकिंग न्यूज़

नगर की अग्रणी संस्था फिजिक्स वर्ल्ड कोचिंग सेंटर में हुआ फेयरवेल कार्यक्रम

चंदौली,यूपी: डीडीयू नगर की अग्रणी संस्थान फिजिक्स वर्ल्ड के दसवीं एवं बारहवीं की छात्र- छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुरुवात मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी लाल बहादुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत किया गया अपने उद्बोधन में लाल बहादुर ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दिए जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे ।

वही निदेशक अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि इन बच्चों के साथ कई साल बिताए हैं ,आज विदाई हो रहा है तो मन भावुक हो गया है आप सभी लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करे ऐसी शुभकामनाएं है छात्रों ने भी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किए संस्थान में बिताए हुए पलों को याद किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर्णा गोस्वाम मंच संचालन पायल सेठ शिवम मोहित आयुष पूनम पूजा निकिता अंजली खुशी परी अरुण स्नेहा , काजल अदिति शर्मा ,ईशा , कुमकुम,लुत्फ़ा इरम , आयशा , ऋचा , सानिया तहरीमा , रोशनी गुप्ता इत्यादि उपस्थित रही ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button