ब्रेकिंग न्यूज़

स्व. उदयनाथ सिंह(चुलबुल) की पुण्यस्मृति पर लगी शिविर में कई लोगों की आंखों की हुई जांच

धानापुर,चंदौली: कस्बा स्थित ब्लाक परिसर में रविवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोप के विधायक सुशील सिंह ने अपने पिताजी स्व०.उदयनाथ सिंह (चुलबुल) की पुण्यस्मृति में शिविर का आयोजन कराया था। जो रागोप फाउण्डेशन आरजे शंकरा हॉस्पिटल द्वारा किया गया। पूर्व में भी कैंप लगाकर क्षेत्र के मरीजों को जांच की गई थी।

रविवार को भी कुल 75 लोगों की जांच की गई जिसमें ऑपरेशन के लिए लोगों को वाराणसी भेजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों और मरीजों की सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे जब तक क्षेत्र के आंख के मरीज समाप्त नहीं हो जाते। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को समस्या से अवगत हुए। इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, धनंजय रस्तोगी, अखिलेश कुमार, त्रिलोकी राम, अशोक सिंह सहित सेकने मरीज और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button