ब्रेकिंग न्यूज़

मुगलसराय में रिंग्स लग्जरी लाइन होटल हुआ सील बॉलीवुड अभिनेत्री एम चोपड़ा ने की थी उद्घाटन

चंदौली,पीडीडीयू : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी मोड़ स्थित होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के एक हिस्से को वीडीए की टीम सील कर दिया। वीडीए को इस करवाई से आसपास में हड़कंप मच गया। होटल पर हुई इस कार्रवाई की चर्चा दिनभर नगर में होती रही। कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने इसका उद्घाटन किया था।

वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि पीडीडीयू नगर में कैलाशपुरी मोड़ के पास अन्तर्गत राखी जैन रिंग्स लग्जरी लाइन में (बी $4) पर निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जा रहा था। जिस पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (1) व 28 (11) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। इसके बाद निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग (बी 4) में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े करने अनाधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद सील भाग को सतत निगरानी के लिए थाने को सुपुर्द दे दिया गया है। इस मौके पर अवर अभियंता अशोक यादव, मौजूद रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button