ब्रेकिंग न्यूज़

सूर्या हॉस्पिटल द्वारा मेगा स्तर पर लगाए गए निःशुल्क कैंप में मरीजों को मिली सुबिधायें

सकलडीहा,चंदौली: मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल द्वारा रविवार को मेगा स्तर लगाए गए निशुल्क कैंप में मरीजों का तांता लगा रहा इस दौरान मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल सुविधाएं प्रदान की गई, इस दौरान 487 मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ कई सुविधाओं का भी मरीजों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम कीमुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष डॉ कीर्ति पांडेय उद्घाटन कर प्रारंभ किया गया ,इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अध्यक्ष डॉ कीर्ति पांडेय ने बताया कि सूर्या हॉस्पिटल द्वारा शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है इन शिविरों से लोगों को छोटी-सी स्वास्थ्य समस्या गंभीर होने से पहले ही डॉक्टर की सलाह मिलती हैं जिससे समय रहते उनका उचित इलाज सम्भव हो पाता है।

सूर्या हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉक्टर डॉ गौतम त्रिपाठी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही परमो धर्म है आजके आधुनिक परिवेश में विभिन्न तरह की बीमारियां समय से पहले लोगों को घेर लेती है वहीं समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम लोगों के लिए रामबाण साबित होगा जिस उद्देश्य के साथ इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया इस दौरान , 187 मरीजों का निशुल्क एनीमिया टेस्ट व 209 मरीजों का मधुमेह (शुगर) टेस्ट किया गया. साथ ही 308 मरीजों का हुआ हड्डियों की मजबूती (BMD) का टेस्ट भी किया गया स्वास्थ्य शिविर में 308 लोगों का निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट कराया गया. यह टेस्ट हड्डियों के घनत्व या मोटाई को मापने का एक तरीका है। यह टेस्ट हड्डियों में कैल्शियम और दूसरे खनिजों की मात्रा का पता लगाता है. स्वास्थ्य शिविर में 30 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button