भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन,रेल प्रशासन व पुलिस की तत्परता से भिड़ नियंत्रण

चंदौली,यूपी: पीडीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेकी गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार की शाम फिर से शुरू कर दिया गया लेकिन स्नानार्थियों की भीड़ कम नहीं हुई। शनिवार की रात प्रयागराज जाने वालों से स्टेशन पटा रहा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दूसरे स्टेशन से चलने वाले स्पेशल ट्रेनों के साथ ही डीडीयू स्टेशन से ही प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। वहीं रविवार की भोर में प्रयागराज से वापसी वालों की संख्या बढ गई। इस तरह चौबीस घंटे में स्टेशन पर एक लाख से अधिक स्नानार्थी जुटे रहे। भीड़ को संभालने में आरपीएफ, जीआरपी सहित पुलिस को पसीने बहाने पडे़। रविवार की दोपहर में एएसपी विनय सिंह ने स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ होने के कारण शनिवार की दोपहर में पीडीडीयू जंक्शन से जाने वाली प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया। हालांकि देर शाम फिर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। धनबाद, कोयंबटूर, पटना, गया से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई। वहीं भीड़ को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर दूसरे दिन भी बैरिकेडिंग रही। बिना टिकट लिए स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोका गया। रविवार की सुबह से ही प्रयागराज से वापस लौटने वालों की भीड़ हो गई थी।
भीड़ को संभालने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज पहुंचे और व्यवस्था संभाली। वहीं स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही। दोपहर में एएसपी विनय सिंह स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों की भीड़ का जायजा लिया।



