गुरुकुल विद्यालय में बोले प्रो.परिचय दास “समय के सही उपयोग से ही सफलता मिलेगी”

मऊ,रामपुर: गुरुकुल विद्या,रामपुर (देवलास, मऊ) द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह में नव नालंदा महाविहार, नालंदा के आचार्य प्रो. रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय का सही उपयोग करने से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। उन्होंने कहा कि—छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर मेहनत करें।समय बर्बाद करने वाली आदतों से बचें, जैसे कि सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताना या अनावश्यक आलस्य।हर दिन का एक योजना बनाकर कार्य करें।सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है— “मैं कर सकता हूँ” की मानसिकता अपनाएँ।अपनी मातृभाषा और लोकसंस्कृति को संजोएँ, क्योंकि ग्लोबल बनने के साथ-साथ लोकल को नहीं भूलना चाहिए।
गुरुकुल विद्या, रामपुर (देवलास, मऊ) द्वारा 2024 की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विजेता छात्रों में प्रथम स्थान प्रज्ञा (कक्षा 4), इंद्रावती (कक्षा 6), पियूष शर्मा (कक्षा 8), ईशा यादव (कक्षा 10), संजीव कुमार (कक्षा 12)
द्वितीय स्थान समरा (कक्षा 4), खुशी यादव (कक्षा 4), आर्यवीर (कक्षा 6), रामलखन (कक्षा 8), अनुराग (कक्षा 9), महेश राजभर (कक्षा 12), विवेक चौहान (कक्षा 6)
तृतीय स्थान आयुष चौहान (कक्षा 4), श्लोक शर्मा (कक्षा 4), नैतिक यादव (कक्षा 7), उज्जवल (कक्षा 7), दिव्यांश (कक्षा 8), दीपांजलि मौर्या (कक्षा 10), मनीषा यादव (कक्षा 12), अनमोल (कक्षा 12), अभिषेक कुमार (कक्षा 12)
विशेष सम्मान:हिमांशु कुमार (कक्षा 6) ने आए हुए मुख्य अतिथियों के स्केच बनाकर भेंट किए। उनकी इस अद्भुत हस्तकला के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. रविंद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ (अध्यक्ष, हिंदी विभाग, नव नालंदा महाविहार, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार),माननीय यशवंत सिंह (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)
विशिष्ट अतिथियों में जय भीम कुमार (जिला पंचायत सदस्य, मऊ),डॉ. अनूप सिंह (भूतपूर्व जनरल फिजिशियन, जिला अस्पताल, मऊ), सुभाष (कंपोजिट विद्यालय, सलेमपुर)
इस आयोजन को सफल बनाने में अजय गोकुल प्रजापति और उनकी संस्था के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरुकुल विद्या, रामपुर का संकल्प है कि गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएँ।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और क्षेत्रवासियों ने इस प्रयास की सराहना की और संस्था के संकल्प को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।



