पीएम मोदी के विदेशी दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे शामिल तथा 2030 तक 500 बिलियन डॉलर का सेट डील

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौरे पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत हुए। सूत्रों के अनुसार विदेश सचिव ने बताया कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 4 घंटे तक बातचीत चली। ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान बहुत सारे मुद्दों पर बात की गई, जिनमें रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संबंध, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे शामिल थे तथा अमेरिका-भारत में ‘डबल ट्रेड’ का ट्रंप-मोदी ने किया ऐलान, 2030 तक 500 बिलियन डॉलर का सेट किया टारगेट जो अहम रही।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हाई-प्रोफाइल बैठकों के साथ अपनी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे की शुरूआत की जहां सबसे अहम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक विशेष रही।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया जो सकारात्मक तथा भारत के पक्ष में रही।



