ब्रेकिंग न्यूज़

जिला खादी ग्रामोद्योग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन

चंदौली, सकलडीहा: सकलडीहा विकास खण्ड के रैपुरा गांव में शुक्रवार जिला खादी ग्रामोद्योग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही उद्योग लगाने में वित्तीय सहायता के बारे भी उनको बनाकर रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना,मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार,निःशुल्क दोना पत्तल आवेदन, निःशुल्क विद्युत चालित चाक, निशुल्क पॉपकॉर्न मशीन के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न रोजगार के जरिए ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। इसके साथ ही वह गांव में रहकर अपना रोजगार बढ़ा सकते।इसके लिए वित्तीय सहायता के साथ ही उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

वही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत भी निर्माण और सेवा से जुड़ी रोजगार की जानकारी दी गई।जिसमें इंटरलॉकिंग ईट,स्पेलर,आटा चक्की,टेंट हाउस,रिपेयर की जानकारी देते हुए लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया गया।वही कुछ ग्रामीणों ने खादी ग्रामोद्योग में आवेदन के बाद भी बैंक द्वारा लोन न देने की बात कही गई। जिस पर अधिकारियों ने ऐसी शिकायत मिलने पर डीएम के समक्ष रखने की बात कही। इस मौके पर सहायक प्रबंधक जिला उद्योग विजय कुमार, वरिष्ठ सहायक दीप नारायण, ग्राम प्रधान मनोज यादव, अमरनाथ खरवार इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button